
अम्बिकापुर । विभिन्न विभागों में निराकरण हेतु लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा हेतु गुरुवार को सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा की अध्यक्षता में संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में संभागस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन सरगुजा संभाग द्वारा विभिन्न विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। समीक्षा के दौरान संभागायुक्त श्री दुग्गा द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग में लंबित पेंशन प्रकरणों को 15 दिनों में पूर्ण करते हुए प्रकरण यथाशीघ्र संभागीय संयुक्त संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन को प्रेषित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक है, वे अपने-अपने स्तर से अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक लेकर लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के दो वर्ष पूर्व से ही सेवा पुस्तिकाओं की जांच एवं अन्य विभागीय कार्यवाहियां जैसे निलंबन, अनाधिकृत अनुपस्थित, विभागीय जांच, न्यायालयीन प्रकरण, न मांग न जांच आदि कार्यवाही पूर्ण करें तथा सेवानिवृत्ति के कम से कम चार माह पूर्व पेंशन प्रकरण तैयार कर संयुक्त संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन में प्रस्तुत किया जा सके। जिससे की सेवानिवृत्ति तिथि में संबंधित कर्मचारी को पी.पी.ओ. एवं जी.पी. ओ. प्राप्त हो सके।








