मैरीटाइम हिस्ट्री सोसायटी 15 नवंबर, 2022 को आईटीएस 43वीं वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन करेगा

विषयवस्तुः भारत की समुद्री शक्ति की दशा-दिशा की पड़ताल

नई दिल्ली (IMNB) . मैरीटाइम हिस्ट्री सोसायटी (एमएचएस) कोलाबा के आईएनएचएस अश्विनी स्थित अगस्त्य प्रेक्षागृह में 15 नवंबर, 2022 को 43वीं वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है।

दिन भर चलने वाली इस संगोष्ठी का विषय ‘एक्सप्लोरिंग दी ट्रैजेक्ट्री ऑफ इंडियाज़ सी पॉवर’ (भारत की समुद्री शक्ति की दशा-दिशा की पड़ताल) है। भारत की तटीय रेखा 7500 किलोमीटर से अधिक है और समुद्र प्रागैतिहासिक काल से आजीविका, अन्वेषण के साथ-साथ संयोजन का माध्यम रहा है।

संगोष्ठी में 10 प्रस्तोता होंगे, जो ऐतिहासिक क्रमिक विकास और भारत में समुद्री शक्ति की स्थिति को पेश करेंगे तथा इन सबके प्रभाव पर चर्चा करेंगे। वक्ताओं और विषय-प्रवर्तकों में कॉमोडोर (डॉ.) श्रीकांत केसनुर (अव.प्रा.), श्री प्रमोद कपूर, कैप्टन राघवेन्द्र मिश्रा (अव.प्रा.), कैप्टन एम. दोरइबाबू, कैप्टन हिमाद्री दास, कमांडर निनाद फटारफेकर (अव.प्रा.), कमांडर कालेश मोहानन, कमांडर आरएस सावन, सुश्री जाह्नवी और श्री डेनार्ड डी’सूजा शामिल हैं।
संगोष्ठी का उद्देश्य है सम्पूर्ण ऐतिहासिक परिदृश्य पेश करके श्रोताओं में जिज्ञासा पैदा करना, जो एक सतत समुद्री सिद्धांत, एकीकृत समुद्री नीतियां और समग्र राष्ट्रीय समुद्री विकास योजना तैयार करने की आधारशिला बन सके।

एमएचएस समुद्री गतिविधियों में दिलचस्पी रखने वाले सभी लोगों को संगोष्ठी में आमंत्रित करता है। यह संगोष्ठी 15 नवंबर, 2022 को 0930 से 1630 बजे तक चलेगी। संगोष्ठी में प्रवेश देने का अधिकार आयोजकों के पास है। पंजीकरण के लिये कृपया संगोष्ठी में शामिल होने की इच्छा प्रकट करते हुये ops@mhsindia.org  पर ई-मेल भेजें।

Related Posts

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने अगरतला का दौरा कर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया

जोशी ने अगरतला में एफसीआई का एक क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी पीएम कुसुम और एमएनआरई पहल के कारण दोहरी फसल का…

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के जनता दरबार को संबोधित किया; कई मुद्दों का मौके पर ही निपटारा 

पिछले दस वर्षों में हुए अवसंरचना विकास ने रामबन को बदल दिया, जम्मू के साथ परिवहन-संपर्क को बढ़ावा मिला: जितेंद्र सिंह नई दिल्ली । केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *