शासन ने योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और खेलकूद को किया संजोने का कार्य – उत्तरी गनपत जांगड़े


नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में हुआ पहला राज्य स्थापना दिवस
खेलभांठा मैदान सारंगढ़ में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागों ने लगाई प्रदर्शनी 


सारंगढ़-बिलाईगढ़, 2 नवम्बर 2022/ 01 नवम्बर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में प्रथम राज्य स्थापना दिवस का आयोजन खेलभांठा मैदान में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने राज्योत्सव का दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक श्रीमती जांगड़े ने कहा कि बरसो से सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग हो रही थी, मांग पूरा होने के बाद यह जिले का पहला राज्य उत्सव है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला बनने एवं यहां प्रथम राज्य उत्सव आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद कला एवं संस्कृति को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। चाहे वो कला, संस्कृति या फिर ग्रामीण खेल कूद हो। छत्तीसगढ़ में आयोजित खेलकूद, शासन की योजना और ग्रामीण ओलंपिक के माध्यम से आज लोगों को जानने का मौका मिल रहा है। कार्यक्रम के पहले विधायक श्रीमती जांगड़े ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन कर विभागीय कार्यों की सराहना की। राज्योत्सव के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष छ.ग.राज्य अनुसूचित जाति आयोग श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर ने जिले वासियों को राज्य उत्सव की बधाई देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद छत्तीसगढिय़ों का सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री के कार्यों और उनकी बनाई योजनाओं में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रहन-सहन झलकती है। जो हमारे लिए गर्व की बात है। उनकी बनायी योजनाओं में सभी वर्ग के लिए विशेष ध्यान रखा जाता जाता है।
इस अवसर पर सभापति जिला पंचायत रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज, सभापति जिला पंचायत रायगढ़ श्री कैलाश नायक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजती नंदू लहरे, सभापति जिला पंचायत बलौदा बाजार श्रीमती कविता प्राण लहरे, अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ श्रीमती मंजू मालाकार, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अजय सोनी बंजारे, श्री अरूण मालाकार, पूर्व विधायक सारंगढ़ श्री छबि लाल रात्रे, नगर पालिका सारंगढ़ उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार, सदस्य राज्य गो सेवा आयोग श्री पुरषोत्तम साहू, कृषक कल्याण परिषद सदस्य श्री शरद यादव, अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव श्रीमती नर्मदा अमित कौशिक, एसपी श्री राजेश कुकरेजा, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे, एसडीएम सारंगढ़ श्रीमती मोनिका वर्मा, एसडीएम बिलाईगढ़ श्री के.एल.सोरी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री पुरूषोत्तम स्वर्णकार एवं प्रियंका गोस्वामी ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
राज्योत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न लोक कलाकारों के साथ स्कूली बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें दिव्यांगों ने भी एकल एवं समूह नृत्य में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इनमें उन्नायक सेवा समिति बरमकेला के सुश्री चंचला पटेल ने देशभक्ति गीत पर एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं कु.याचना एवं साथी द्वारा एकल नृत्य, विभू अग्रवाल द्वारा एकल नृत्य, श्री श्याम कोशले एवं साथी द्वारा समूह नृत्य, समाज कल्याण विभाग से श्री सुशील कुमार सिंह एवं शासकीय कलापथक दल ने विभागीय योजनाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कु.किरण सिदार एवं साथी की छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य डारा लोर की आकर्षक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों ने खूब तालियां बजायी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री श्यामलाल चौहान एवं श्री संतराम घृतलहरे द्वारा शास्त्रीय संगीत गायन, जागृति एवं साथी कलाकार द्वारा लोक पारंपरिक डांस, श्री रमेश रात्रे एवं टीम तथा सुरीला पंथी पार्टी देवरगोड़ बिलाईगढ़ द्वारा लोक पारंपरिक नृत्य (पंथी नृत्य), श्री पी.आर.सारस्वत एवं टीम महकमपुर, श्रीमती कौशल्या बघेल एवं टीम डूमरडीह, श्री संतोष कुर्रे बहेराडीहा, श्री खगेश जांगड़े छालीवूड अभिनेता/गायक एवं टीम सारंगढिय़ा द्वारा लोक पारंपरिक संगीत, श्री विनोद एवं टी डिग्री कालेज सारंगढ़ द्वारा लोक पारंपरिक डांस, जागृति एवं साथी शास.कन्या उ.मा.वि.सारंगढ़ द्वारा लोक पारंपरिक नृत्य, श्री पुरन चौहान एवं साथी शास.उ.मा. वि.हरदी ने लोक पारंपरिक नृत्य तथा पवनी तिवारी एवं देविका भगत सजेस स्कूल सारंगढ़ ने शास्त्रीय संगीत गायन में शानदार प्रस्तुति दी।
इन विभागों ने लगाई थी प्रदर्शनी
राज्योत्सव के मौके पर आयुष विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशुधन विकास, मछली पालन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन वनमंडल रायगढ़ परिक्षेत्र सारंगढ़, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, मिलेट्स मिशन योजना, स्वास्थ्य विभाग, जिला पुलिस, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग द्वारा अपने विभागीय योजनाओं के संबंध में प्रदर्शनी लगाई गई तथा लोगों को जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान समाज कल्याण, शिक्षा विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा यूआईडी कार्ड, सहायक उपकरण, साइकिल, मछली जाल एवं आइस बॉक्स आदि वितरण किया गया।

Related Posts

26 दिसंबर को मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, प्रदेश के स्कूलों में होंगी विविध प्रतियोगिता

रायपुर 21 दिसम्बर 2024/छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने 26 दिसंबर 2024 को प्रदेश की सभी स्कूलों में ’वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने के निर्देश जारी किए…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवागढ़ में 209 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नवागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय पंथी नृत्य एवं गुरू घासीदास लोककला महोत्सव के समापन समारोह में हुए शामिल* रायपुर 21 दिसंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *