Saturday, September 7

1000 पीठासीन और मतदान अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण

कलेक्टर भी पहुंचे प्रशिक्षण केंद्र, बताया ज़िम्मेदारी

आज भी दिया जाएगा संबंधित अधिकारियों प्रशिक्षण’

बेमेतरा 09 अप्रैल 2024/- 
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान की तारीख जैसे – जैसे नजदीक आ रही है वैसे – वैसे निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों प्रशिक्षण का सिलसिला और तेज हो गया है। आज जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के 991 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के लिए दानो केन्द्रो में सभी जरूरी व्यवस्था पूरी कर ली गई थी। पशिक्षण प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक चला। जिला स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय 44 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण में संबंधितों के निर्वाचन संबंधित के बारे में बारीकी से जानकारी दी।
’प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित शास. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय और शास. शिवलाल राठी उत्कृष्ट माध्यमिक विघालय में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 01 के दायित्व के बारे में बताया इसके अलावा संबंधितों को प्रोजेक्टर के जरिए बारीकियां बताई गई। कल 10 अप्रैल को भी इन दोनों केंद्रों में शेष पीठासीन और मतदान दल का प्रशिक्षण होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने प्रशिक्षण केन्द्र पहुँच कर दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने रैंडमली पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों से उनके कार्य और प्रशिक्षण के बारे में पूछा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा की निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा पीठासीन अधिकारी बूथ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है।’
कलेक्टर ने कहा कि ईवीएम वीवीपैट को बूथ तक पहुंचाने की भी जिम्मेदारी होती है। इसलिए प्रशिक्षण में बताई जा रही जानकारी को ध्यान से सुने ताकी गलती की गुंजाइश ना हों। श्री शर्मा ने मतदान अधिकारी क्रमांक 01 का जिक्र करते हुए कहा की ये अधिकारी निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति के प्रभारी होता है। और मतदाता के पहचान के लिए उत्तरदायी होता है। मतदान स्थल में प्रवेश करने पर मतदाता पहले आपके पास ही आकर पहचान के बारे में समाधान करता। इसलिए मास्टर ट्रेनर द्वारा बताए जा रहे बातों व जानकारियों को गौर से सुने और समझे। जो समझ में ना आये उसे पूछे। इस अवसर मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर डा. अनिल बाजपेयी, एसडीएम, घनश्याम श्री तंवर संयुक्त कलेक्टर श्री टेकराम महेश्वरी, सुश्री अंकिता गर्ग, डीप्टी कलेक्टर एवं नोडल डाक मत पत्र श्रीमती दीव्या पोटाई सहित जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *