Saturday, July 27

चेम्बर भवन में जी.एस.टी. कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा द्वारा सोमवार 8 अप्रेल को शाम 5 बजे जी.एस.टी. से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला एवं परिचर्चा में स्टेट जी.एस.टी. कोरबा वृत्त 2 के सहायक आयुक्त एम.एल. निर्मलकर एवं कीर्तिका राज तथा राज्यकर अधिकारी एच.के. देवांगन ने व्यापारियों की शंकाओं व समस्याओं का समाधान किया।

सहायक आयुक्त एम.एल. निर्मलकर ने कहा कि व्यापारियों द्वारा नियमित व निर्धारित समय पर कर भुगतान किये जाने की स्थिति में जी.एस.टी. के प्रावधान अत्यंत सहज व सुगम हैं। यदि नियमित कर भुगतान नहीं किया जाता है उस स्थिति में भी उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान मौजूद हैं। आप लोग सकारात्मक रवैया अपनाते हुए बेझिझक सम्पर्क कर सकते हैं, हम सदैव आपके साथ हैं। अनेक प्रश्नों के समुचित समाधान प्रस्तुत करने के पश्चात उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के सेमिनार का आयोजन प्रतिमाह किया जाना चाहिए। इस पर सभी उपस्थित व्यापारियों ने अपनी सहमति जताई।
इस सेमिनार में जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री रामसिंह अग्रवाल के साथ वर्तमान अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र डागा, जगदीश सोनी, कैलाश अग्रवाल, मूलचंद जैन, मयंक जैन, शिवशंकर अगवाल, नरेश अग्रवाल, राहुल मोदी, अखिल अग्रवाल, हरविंदर सिंह, अंकित गोयनका, सत्येन्द्र पूरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सम्माननीय सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *