Wednesday, October 16

जिला अस्पताल जशपुर में  24 मरीजों का मोतियाबिंद सफल आपरेशन हुआ

 जशपुरनगर 29 सितंबर 2024 /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव  साय बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसी कढ़ी में आज जिला चिकित्सालय जशपुर में  24  मरीजों का मोतियाबिंद का सफल आपरेशन किया गया। जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम और नेत्र विशेषज्ञ  डॉ . मधुरिमा ने मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया

मोतियाबिंद (Cataract) एक आंख की बीमारी है जिसमें आंख के लैंस में धुंधलापन आ जाता है, जिससे दृष्टि कमजोर होती है। यह आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ होता है, लेकिन अन्य कारणों में आनुवंशिकी, चोट, या कुछ बीमारियां भी शामिल हो सकती हैं।

लक्षणः
 
1. धुंधली दृष्टि
 
2. रात में दृष्टि में कठिनाई
 
3. रंगों में फीकी पड़ने की भावना
 
4. तेज रोशनी या धूप में देखना कठिन
 
 
 
कारणः
 
उम्र बढ़ना
 
धूम्रपान
 
मधुमेह
 
आंखों में चोट
 
उपचारः
मोतियाबिंद का मुख्य उपचार सर्जरी है, जिसमें धुंधले लैंस को हटाकर आर्टिफिशियल लैंस लगाया जाता है। यह प्रक्रिया आमतौर पर सुरक्षित और प्रभावी होती है।
रोकथाम
 
पौष्टिक आहार अपने भोजन में शामिल करें
 
नियमित आंखों की जांच करवाएं
यदि आपको मोतियाबिंद के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो नेत्र चिकित्सक से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *