
जशपुरनगर 12 जून 2025/ एसडीएम पत्थलगांव ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत पत्थलगांव तहसील के ग्राम बटुराकछार निवासी स्व. साहिल बेक का सड़क दुर्घटना में 07 जून 2024 को मृत्यु हो जाने से मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पिता कमिल बेक हेतु 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।








