मिट्‌टी के ढाय में दबी महिलाएं: एक बच्ची समेत 4 की मौत, बचाव कार्य जारी

कासगंज । उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कई महिलाओं की मौत हो गई। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में महिलाएं मिट्टी लेने गई थीं। इस दौरान मिट्टी का टीला धंसने से कई महिलाएं दब गईं। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मिट्टी में दबी महिलाओं को बाहर निकालने का काम जारी है। हालांकि इस दौरान चार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं।
बताया जा रहा है कि खुदाई के दौरान मिट्टी की ढाय अधिक खोखली हो जाने के कारण अचानक गिर गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। कुछ और महिलाओं के दबे होने की सम्भावना के चलते राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। महिलाएं घर लीपने के लिए मिट्टी लाने गई थीं।
राहत व बचाव में लगी टीम ने जेसीबी की मदद से मिट्टी को हटाने का काम किया। एक-एक कर महिलाओं को निकाल लिया गया है। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने एक बच्ची समेत चार महिलाओं को मृत घोषित किया है। जिलाधिकारी मेगा रूपम व एसपी अपर्णा रजत कौशिक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं। टीम मौके पर तलाश कर रही है कि और कोई महिला दबी तो नहीं है।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे कल 27 से पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत

      रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। पूजनीय सरसंघचालक जी का यह संगठनात्मक प्रवास है। इस दौरान…

    प्रधानमंत्री मोदी 27 दिसंबर को 58 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्डों के ई-वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे

    स्वामित्व योजना 2 करोड़ संपत्ति कार्ड के मील के पत्थर को पार करेगी; इससे 50 हजार गांवों को लाभ होगा और संपत्ति अधिकारों को बढ़ावा मिलेगा नई दिल्ली . प्रधानमंत्री…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *