*जनसंपर्क विभाग द्वारा साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में 31 अक्टूबर को होगा एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन*
*सवेरे साढ़े दस बजे से देर शाम तक लोगों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी प्रदर्शनी*
रायपुर. 30 अक्टूबर 2022. पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व, कार्यों और योगदान पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग द्वारा रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इस एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। सवेरे साढ़े दस बजे से देर शाम तक लोगों के अवलोकन के लिए यह छायाचित्र प्रदर्शनी खुली रहेगी। लोग इस समयावधि में प्रदर्शनी का अवलोकन कर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, कार्यों और योगदान से रू-ब-रू हो सकेंगे।