
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 443.9 मिमी, मनोरा में 548.1 मिमी, कुनकुरी में 578.5 मिमी, दुलदुला में 265.4 मिमी, फरसाबहार में 352.1 मिमी, बगीचा में 420.4 मिमी, कांसाबेल में 407.2 मिमी, पत्थलगांव में 337.6 मिमी, सन्ना में 478.7 मिमी एवं बागबहार में 269.7 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी में दर्ज की गई है।








