केशकाल – जिला कोण्डागांव व ब्लॉक केशकाल के ग्राम पंचायत जामगांव निवासी एवं हर खबर छत्तीसगढ़ के बस्तर संभागीय न्यूज ब्यूरो रूपेन्द्र कोर्राम का गत् दिनांक 02/02/2023 को देवी-देवता मेला अंतागढ़ कार्यक्रम दिन कवरेज करने पहुँचे केशकाल का पत्रकार के साथ अंतागढ़ के 6 लोग मिलकर घेरकर बांस के डंडे से जानलेवा हमला करने के साथ बुरी तरह से घायल रूपेन्द्र कोर्राम द्वारा पुलिस थाना अंतागढ़ घटना की रिपोर्ट लिखायी जिसे पुलिस की मदद से रूपेन्द्र कोर्राम को गंभीर घायल अवस्था में शासकीय अस्पताल अंतागढ़ में भर्ती कराकर इलाज रहा गंभीर रूप से जानलेवा हमला को देखते हुए घटना स्थल पर कुछ लोगों द्वारा रूपेन्द्र कोर्राम का बीच बचाव करते हुए जान बचाया रूपेन्द्र कोर्राम द्वारा पुलिस थाना अंतागढ़ को घटना के संबध में लिखित शिकायत दिनांक 02/02/2023 को पुलिस थाना अंतागढ़ को पिड़ित रूपेन्द्र कोर्राम से प्राप्त शिकायत के तहत पुलिस अंतागढ़ द्वारा रूपेन्द्र कोर्राम के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों के ऊपर थाना में अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 294, 323, 506, 327, 147, 148, 149 एवं 120(बी) भा.द.वि. पंजीकृत करते हुए 6 लोगों में से 5 लोगों को दिनांक 03/02/2023 को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उसमें मुख्य आरोपी विनय सक्सेना घटना दिनांक से फरार है। पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
इस घटना में अंतागढ़ के गांडा समाज एवं बहुजन समाज पार्टी द्वारा एसडीएम एसडीओपी अंतागढ़ को ज्ञापन देते हुए फरार आरोपी को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने की मांग के साथ घटना की घोर निंदा किया है।