नई दिल्ली (IMNB).
भारत ने 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है। हम आपको बताते हैं तो इस साल टीम के लिए किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
5 बल्लेबाज जिन्होंने 2022 में भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन, पंत-सूर्या को पछाड़कर टॉप पर रहा यह स्टार
5. रोहित शर्मा- 995 रन
कप्तान रोहित शर्मा के लिए 2022 मुश्किलों से भरा रहा। 2014 के बाद यह पहला साल रहा जब रोहित के बल्ले से शतकीय पारी नहीं निकली। उन्होंने 39 मैच की 40 पारियों में 995 रन बनाए। इसमें 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। उनका औसत सिर्फ 27.63 का रहा। रोहित ने सबसे बड़ी पारी नाबाद 76 रनों की खेली। वह चोट की वजह से साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए। इंग्लैंड में भी कोरोना की वजह से टेस्ट नहीं खेले। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह चोटिल थे।
4. विराट कोहली- 1348 रन
विराट कोहली ने इस साल दो इंटरनेशनल शतक जमाया। दो साल से शतक का इंतजार कर रहे कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा। फिर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक लगाया। उन्होंने 37 मैचों में 38.51 की औसत से 1348 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। लेकिन टेस्ट में उनके बल्ले से रन नहीं निकले।
3. ऋषभ पंत- 1380 रन
कुछ मैचों को छोड़ दें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने सीमित ओवर की सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसके बाद भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर रहे। पंत ने 43 पारियों में 37 की औसत और 101 की स्ट्राइक रेट से 1380 रन बनाए। उन्होंने तीन शतकीय पारी खेली। दो टेस्ट और एक वनडे में। इसके अलावा 7 बार अर्धशतक भी जमाया। वह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे।