हिमाचल प्रदेश एवं भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मण्डावी को जीत की बधाई
बिलासपुर ! भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस को एक बड़ी जीत हासिल हुई, छत्तीसगढ़ प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, जिनके कार्यकाल में 5 उपचुनाव हुए, जिसमें 3 सीट विपक्षी पार्टियों की थी, 5वीं उपचुनाव भानुप्रतापपुर लगातार उपचुनाव में जीत भूपेश बघेल सरकार की 4 साल की योजनाओं एवं उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर जनता की मुहर है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत एवं भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मण्डावी को जीत पर बधाई ज्ञापित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा कितनी भी अफवाह फैला ले, आरक्षण और धर्म को मुद्दा बना ले, छत्तीसगढ़ की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता। भाजपा नेतृत्वविहीन है, मुद्दा विहीन है और वर्तमान नवनियुक्त अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहली ही परीक्षा में फेल हो गये। बस्तर की जनता विकास कार्यों को लेकर सजग हैं, अपने अधिकारों को लेकर सजग है और भूपेश बघेल सरकार और कांग्रेस पर पूर्ण भरोसा करती है।
अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर जिले से गये सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनकी ड्यूटी प्रदेश कांग्रेस एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर भानुप्रतापपुर उपचुनाव हेतु लगाई गई। आज मतगणना के दौरान पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन, महामंत्री समीर अहमद मतगणना स्थल पर उपस्थित रहे। सावित्री मण्डावी को जीत का प्रमाण पत्र लेने के समय केबिनेट मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अनिला भेड़िया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन अटल श्रीवास्तव, आर.पी.सिंह, विधायक शिशुपाल सोरी, अनूप नाग, संगीता सिन्हा, श्यामा धुर्वा, कांकेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांकेर जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।