
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर खाद्य विभाग एवं मंडी बोर्ड के संयुक्त जांच दल द्वारा सारंगढ़ तहसील के ग्राम कांदुरपाली में महराज ट्रेडर्स व्यापारी भगवान दास बैरागी के दुकान से स्टॉक में अनियमितता पाए जाने के कारण 150 बोरी वजन 60 क्विंटल धान को मंडी अधिनियम के तहत जप्ति की कार्यवाही किया गया। जांच टीम में मंडी सचिव राजेंद्र ध्रुवे, सहायक खाद्य अधिकारी तरुण नायक और मंडी निरीक्षक शामिल थे।







