राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता के लिए शासन द्वारा विशेष तौर पर कार्य किया जा रहा है। जिले में 662 ग्राम जल प्रदाय सुविधा युक्त है। जिनमें से 380 ग्राम हैण्डपंप सुविधा युक्त, 282 ग्राम नलटेप वाटर सुविधा युक्त है। राजनांदगांव तहसील में 162, डोंगरगढ़ तहसील में 176, छुरिया तहसील में 216, डोंगरगांव तहसील में 108 ग्राम पेयजल सुविधा से युक्त है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डॉ. हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रसिद्ध विधिवेत्ता, शिक्षाविद, समाज सेवी और सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरिसिंह गौर की 25 दिसंबर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन…