केशकाल – केशकाल वनमंडल के 21वें वनमंडलाधिकारी रमेश कुमार जांगडे का कोंडागांव वनमंडल स्थानान्तरंण हो गया है और अब उनके स्थान पर 22वें वनमंडलाधिकारी बतौर गुरूनाथन एन पदभार ग्रहंण करेंगे |
छत्तीसगढ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय से 31अक्टूबर 2022को जारी आदेश क्र.एफ 1–01/2022/10-भा.व.सेवा अंर्तगत 31वन अधिकारियों का स्थानान्तरंण किया गया जिसमे कोंडागांव जिले के दोनों वनमंडल में भी फेरबदल कर दिया गया है । केशकाल वनमंडल के वनमंडलाधिकारी का पदभार रमेशकुमार जांगडे ने 24 फरवरी 2022 को ही ग्रहंण किया था । श्री जांगडे ने केशकाल वनमंडल का पदभार संभालने के बाद 8 माह बीत जाने के बाद भी अपने वनमंडल के पूरे ऐरिया तक को देखने की जरुरत नहीं समझा था । केवल आफिस में कुर्सी बैठे रहकर टेबल पर कागजातों मे ही पूरे वन मंडल के जंगल की देख रेख और जंगलों में चल रहे विभागीय कार्यों का भौतिक सत्यापन निपटा देने वाले रमेश कुमार जांगडे के केशकाल वन मंडल से अनयत्र स्थानांतरीत होने पर वनमंडल के कार्यालय स्टाफ से लेकर फिल्ड मे काम करने वाले लगभग सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने राहत का ऐहसास किया है वंही आम पब्लिक द्वारा भी किये गये स्थानांतरंण का स्वागत करते खुशी का ईजहार किया जा रहा है ।
लक्ष्य अनुरूप विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों को लाभान्वित करें: कलेक्टर नम्रता गांधी
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, कलेक्टर जनदर्शन…