Wednesday, October 16

कन्या स्कूल कुरूद में 60 लाख रूपये की लागत बनेंगे 8 अतिरिक्त कक्ष

स्वयं सेवी संस्था द्वारा बनने वाले इन कक्षों का किया गया भूमिपूजन

अभिनव पहल के लिए विधायक श्री अजय चंद्राकर ने जताया आभार

धमतरी 16 अक्टूबर 2024/ कुरूद स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 9 नये कमरों का भूमिपूजन आज किया गया। इन अतिरिक्त कक्षो का निर्माण रायपुर कैपिटल राउंड टेबल 241 द्वारा किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष श्री प्रतीक बेरिवाल ने बताया कि संस्था प्रमुख रूप से शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की पहल पर इस स्कूल में 8 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण करने का निर्णय लिया है, जिसकी लागत लगभग 60 लाख रूपये होगी। ये अतिरिक्त कक्ष आधुनिक स्तर के कक्ष होगे, जिनमें सभी सुविधायें उपलब्ध रहेंगी।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री अजय चंद्राकर ने कहा कि यह समय महिला शक्ति का समय है, यहां बैठी बेटियां किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए असाधारण प्रतिभा की आवश्यकता होती है, जिस दिन आप अपने आप में असाधारण प्रतिभा पैदा कर लेंगे, आपको किसी रोजगार की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुरूद में शैक्षणिक संस्थाओं की कमी नहीं है तथा भविष्य में और भी अनेक शैक्षणिक संस्थायें खुलेंगी। अब समय आ गया है कि परम्परागत शिक्षा से हटकर हम तकनीकी शिक्षा की ओर अग्रसर होवें। हम सभी अपने भविष्य को लेकर सपने देखते है, लेकिन सपनों को पूरा करने के लिए सही प्रयास और उद्देश्य का होना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री चन्द्राकर ने कहा कि स्कूल पुराना और जर्जर हो चुका है, दुर्घटना से बचने के लिए 8 कमरे बन रहे हैं। यह क्लासरूम मापदंडों के अनुरूप बनाया जाएगा। उन्होंने बालिकाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी मौके तलाशें। कोई भी विधा या कला में टॉप लेबल पर रहेंगे तो, आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाएंगे। समाज और व्यवस्था को कोसना आसान है, किन्तु हम समाज के लिए क्या कर सकते हैं, यह सोचना दुर्लभ गुण है। श्री चन्द्राकर ने कहा कि इस स्कूल को भी बनाने के लिए मैं भरपूर प्रयास करूंगा। उन्होंने इस मौके पर स्कूल निर्माण के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत किया। साथ ही स्कूल निर्माण करने वाली स्वयं सेवी संस्था को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदल्ले, स्वयं सेवी संस्था के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *