कदंब, नीला गुलमोहर और जंगल जलेबी के पौधे लगाये
भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में कदंब, नीला गुलमोहर और जंगल जलेबी के पौधे लगाए। भोपाल के पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा साथ थे। व्हीलचेयर पर आए 86 वर्षीय श्री निरंजन पाल ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री निरंजन पाल को जन्म-दिवस की शुभकामनाएँ दी और उनके स्वस्थ जीवन और शतायु होने की कामना की।
पौध-रोपण में श्री निरंजन पाल के पुत्र श्री देवाशीष पाल, पुत्र वधू डॉ. श्रीमती मल्लिका पाल, पौत्र श्री अरिंदम पाल सहित श्री अर्णव दुबे और श्री कनिष्क सिंह पुष्प शामिल हुए।