रोटरी क्लब रायपुर और इक्विटास डेवलपमेंट इनिशिएटिव ट्रस्ट के द्वारा जलविहार कालोनी में आयोजित निशुल्क रोजगार मेले मे 2050 हेल्थ केयर , स्मार्ट सिक्युरिटी सर्विसेस , कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्रा लि , के द्वारा बेरोजगारों का साक्षात्कार लिया गया । रोजगार मेले का मुख्य आकर्षण था 97 विधवाओं , तलाकशुदा महिलाओ सहित कुल 217 लोगो को रोजगार के लिए चयनित किया गया। इनमे से कुछ लोगों को तत्काल नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इनमें से 120 लोगों को अगले राउंड के लिए रिजर्व रखा गया है । उक्त जानकारी देते हुए इस आयोजन के प्रभारी पूर्व अध्यक्ष भरत डागा ने बताया कि बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने हेतु आगे भी ऐसे ही आयोजन किए जाते रहेंगे । क्लब अध्यक्ष ने कहा कि ये प्रथम अवसर है जब विधवाओं व तलाकशुदा महिलाओ के लिए भी रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया गया । चंद्रशेखर साहू ने जानकारी दी की शीघ्र ही अशिक्षित महिलाओं के रोजगार व कल्याण हेतु कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर एन सी मोरियानी , दिलीप सोनी , सुजीत सरकार , राम भरोसे अग्रवाल , सहित नियोक्ताओं के अधिकारी उपस्थित रहे ।
प्रदीप गोविंद शितूत
अध्यक्ष
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर
जलविहार कालोनी , रायपुर
9424202244