बेमेतरा। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक दिनांक 28 जून 2024 को कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में आयोजित की गई इस दौरान सदस्य सचिव/ कार्यपालन अभियंता ने समिति को बैठक के एजेण्डा से अवगत कराया। बैठक की प्रमुख एजेण्डा जैसे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा, दिनांक 29 फरवरी 2024 के उपरांत प्राप्त आंबटन एवं किये गये भुगतान की अनुमोदन पर चर्चा, उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कार्यों में विवाद स्थल पर चर्चा, रोड क्रासिंग की अनुमति पर चर्चा, विद्युत संयोजन की समस्या पर चर्चा, अतिरिक्त पाईप लाईन की अनुमति पर चर्चा, जल जीवन मिशन के कार्यों पर रूचि नहीं लेने वाले एजेसियो पर चर्चा शामिल थे। कलेक्टर महोदय द्वारा कार्य में रूचि नही लेने वाले ठेकेदार के ऊपर शख्त कार्यवाही करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिये गये।
उक्त बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, श्री डी संतराम चुरेन्द्र, (मु.चि.स्वा.अ.). श्री व्ही.एन. दुबे, उपवन मण्डलाधिकारी, श्री सी.एस. सिसोदिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री एम.डी. डडसेना कृषि उपसंचालक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री आर. के. धनंजय कार्यपालन अभियंता (लो.स्वा.यां.वि.बेमेतरा), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बेमेतरा के अधिकारी/कर्मचारी के अलावा जल जीवन मिशन में कार्यरत ठेकेदार उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के उपरांत उपस्थित ठेकेदारों से कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई तथा कार्य में विलम्ब के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित ठेकेदार (ग्राम तबलधोर, विकासखण्ड बेरला) में ग्रामवासियों द्वारा जल जीवन मिशन के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने एवं कार्य नही करने के संबंध में जानकारी दी गई, जिसे संबंधित उपअभियंता एवं सहायक अभियंता को तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से सम्पर्क कर स्थल में उपस्थित होकर विवाद सुलझाने तथा कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अन्य ग्राम करही, विकासखण्ड बेमेतरा में टंकी हेतु स्थल विवाद के संबंध में तथा निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य में रूचि नही लेने के संबंध में संबंधित उपअभियंता द्वारा जानकारी दी गई। उक्त संबंध में कलेक्टर महोदय द्वारा संबंधित ग्राम के उपअभियंता एवं सहायक अभियंता को स्थल विवाद सुलझाने तथा विलंबित कार्यों से संबंधित ठेकेदारों को कार्य प्रारंभ करने हेतु अंतिम सूचना जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।