धान उठाव के विरुद्ध 50: और कम अनुपातिक चावल जमा करने वाले राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी
बेमेतरा। समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा धान उठाव व चावल जमा किये जाने की समीक्षा की गई। इस दौरान जिले में भारतीय खाद्य निगम व नागरिक आपूर्ति निगम में मिलर्स को आबंटित स्टेक के विरुद्ध चावल जमा की जानकारी ली गई। समीक्षा में पाया गया कि 04 राइस मिलर्स ओम साईं राइस मिल. श्री मंगलम राइस इंडस्ट्रीज, श्री श्याम राइस इंडस्ट्रीज एवं अग्रवाल इंडिया सर्विसेस LLP के द्वारा स्टेक आबंटित होने के उपरांत भी दीर्घ अवधि व्यतीत होने के उपरांत भी भारतीय खाद्य निगम में सबसे कम चांवल जमा किया गया है।
इसी प्रकार 21 राइस मिलर्स शंखेश्वर राइस प्रोडक्ट्स, श्री देव राइस मिल, पुरुषोत्तम ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, यश फुड प्रोडक्ट्स, जय बजरंग एग्रो, ओम साईं राइस मिल, मेसर्स डुमरी एग्रोटेक, श्री श्याम राइस इंडस्ट्रीज, अक्षत उद्योग, खुशी इंडस्ट्रीज, सोहन राइस एग्रो, अनमोल राइस मिल, टीकाराम राइस मिल, अग्रसेन एग्रो, मेसर्स माँ अम्बे कमर्शियल, जय पाटेश्वर राइस इंडस्ट्रीज यूनिट, एस एन एग्रो इंडस्ट्रीज, राजश्री फुड प्रोडक्ट्स, लक्ष्मी राइस मिल यूनिट 02, अग्रवाल इंडिया सर्विसेस LLP एवं गुरु नानक राइस मिल द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम में धान उठाव के विरुद्ध 50% या कम अनुपातिक चांवल जमा किया गया है। उन्हे कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित अवधि में संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध छ.ग. कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश, 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
जिले के 20 हजार असाक्षरो को उल्लास नवभारत साक्षरता के तहत साक्षर बनाने का लक्ष्य
इसी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का समय सीमा में क्रियान्वयन करने के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 2030 तक सभी युवा, प्रौढ, पुरुष एवं महिलाओं को शत-प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रदान कराना है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम केन्द्र प्रवर्तित योजना है जो सभी के लिए शिक्षा के लिए प्रारंभ की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को शतप्रतिशत साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। बैठक में अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, जॉइंट कलेक्टर अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, जिला शिक्षा अधिकारी कमल बंजारे ’’उल्लास नवभारत साक्षरता’’ कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल एवं विकासखण्ड नोडल अधिकारियों के अलावा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें।