मनमोहन के फेसबुक पोस्ट से साभार रायपुर सीजी फिल्म इन्डस्ट्री मे किसी की मदद करने का मतलब इन फ्यूचर अपने लिये खुद एक दुश्मन तैय्यार करने जैसा है । मोर छईहाँ भुईयां के मेकिंग और रिलिजिंग पीरियड में मैने कई लोगों को अपना सुख चेन,घर बार,त्याग कर हैल्प किया था,आज उन सभी अहसान फरामोशों का मै दुश्मन हुं…पता हैं क्यूं??सिर्फ इसलिये क्यूँकी वो किसी को बताना नहीं चाहते कि भूतकाल में मनमोहन ठाकुर ने उन्हें कभी मदद किया था ।
सिर्फ यही एक अदाकारा है,जो 24 साल से हर मंच में बताती है,कि इसे मेरे कारण MCB मे ब्रेक मिला ।
खुद को छोड़कर इस इंडस्ट्री में कभी भी किसी के कठिन वक्त में उसको साथ मत देना और देना भी पड़े तो पूरी किमत वसूल लेना,ताकि मेरी तरह प्छ्ताना ना पड़े,दुध का जला हुं,इसलिये समझा रहा हुं ।
छत्तीसगढ़ में ई-ऑक्शन से ईमारती लकड़ी, बांस, बल्ली की नीलामी
*मंत्री श्री कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित आईडीसी की बैठक में लिया फैसला* रायपुर, 21 नवम्बर 2024/छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग ई-ऑक्शन के माध्यम से ईमारती काष्ठ, बांस, बल्ली और…