खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग ने विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई
भोपाल । ऑल इण्डिया इन्डीपेन्डेन्ट कप कराते चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन 1 से 4 अगस्त 2024 तक नई दिल्ली में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य मार्शल आर्ट कराते अकादमी भोपाल के खिलाड़ियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन कर 3 स्वर्ण 3 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 07 पदक अपने नाम किये।
मंत्री सारंग ने की की सराहना
नई दिल्ली में आयोजित की जा रही ऑल इण्डिया इन्डीपेन्डेन्ट कप कराते चैम्पियनशिप 2024 में खेल अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सराहना करते बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि 8 से 12 मई 2024 तक देहरादून में आयोजित कैडेट जूनियर एवं अन्डर-21 सीनियर नेशनल कराते चैम्पियनशिप 2024 में मध्यप्रदेश ओवर ऑल राष्ट्रीय चैम्पियन बना था। सभी विजेता खिलाडी अकादमी के प्रशिक्षक, श्री हर्षित विश्वकर्मा, सहायक प्रशिक्षक श्री दीपक सिंह नरवरिया, श्री कुलदीप कांदिल और श्री पलाश समाधिया के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।