बागबहार तहसीलदार ने ग्राम चिकनीपानी में स्कूलों एवं उपस्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

स्कूलों में शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों का लिय जाएजा
उप स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान दवाइयां के पर्याप्त स्टॉक रखने दिए निर्देश
जशपुरनगर 23 अगस्त 2024/स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र सहित शासन की योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की स्थिति की जायजा लेने अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में तहसीलदार श्री कृष्णमूर्ति दीवान के द्वारा आज बागबहार तहसील के अंतर्गत आने वाले शासकीय मिडिल एवं हाई स्कूल चिकनीपानी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने छात्रों से अध्य्यन-अध्यापन के संबंध में बात की।
       उन्होंने अध्यापकों से शैक्षणिक एवं स्कूल में संचालित खेल सहित अन्य गतिविधियोंके बारे में चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मिडिल स्कूल में मीनू के अनुसार प्रतिदिन मध्याह्न भोजन देने के निर्देश दिए। इसके अलावा श्री दीवान ने ग्राम चिकनीपानी के उपस्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के इलाज और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने दवाइयां और एवं एंटी स्नेक वेनम का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
      उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा अधिकारियों को शासन की योजनाओं के जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने सहित सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में दूरस्थ अंचलों में शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और जरूरतमंदों को इसका लाभ मिले इसके लिए अधिकारियों द्वारा लगातार दौरा किया जा रहा है।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया

कहा – छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करने वाले महान राजनेता थे अटल जी रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के अवंति विहार चौक पहुंचकर…

मुख्यमंत्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें नमन किया

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *