शत-प्रतिशत कोरवा बच्चों के जन्म प्रमाणपत्रबने , 4700 से ज्यादा बनाए गए जाति प्रमाण पत्र
अम्बिकापुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में संचालित पीएम जनमन योजना विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लिए वरदान बनकर उभरी है। उनके सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सशक्त माध्यम बन रही है जिसका सीधा-सीधा लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के अथक प्रयास से जिले में शत-प्रतिशत पीवीटीजी बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया है। जिसमें 3856 पहाड़ी कोरवा परिवारों के शत-प्रतिशत 4681 बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनाया गया है। वहीं जाति प्रमाण पत्र 6005 के लक्ष्य पर 4736 के बनाए गए हैं, जाति प्रमाण पत्र बन जाने से पीवीटीजी हितग्राहियों को शिक्षा और शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
पीएम जनमन योजना के तहत तात्कालिक गतिविधियों के जरिए हितग्राहियों को तत्काल दी जा सकने वाली सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। योजनान्तर्गत पीवीटीजी बसाहटों में शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से पीवीटीजी किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें 1388 के लक्ष्य पर 1345 पहाड़ी कोरवा किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं तथा 2469 के लक्ष्य पर 2465 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया है। केसीसी के जरिए जहां किसानों को कृषि कार्यों के लिए ऋण लेने में आसानी होगी, वहीं किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को सालाना शासन की ओर से 6 हजार रुपए की आदान सहायता भी प्राप्त हो सकेगी।