गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच भी की जा रही सभी सकुशल
बेमेतरा । पिछले दिनों से बेमेतरा ज़िले सहित आसपास के ज़िलों एवं अन्य जगह भारी बारिश के कारण जलाशयों,बांध का पानी खोले जाने से ज़िले से गुजरने वाली नदी,बरसाती नालों में पानी आने से निचले और तटीय गावों में बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गये।
ज़िला प्रशासन की सतर्कता और समय रहते पहले ही लोगों को विभिन्न प्रचार-माध्यमों एसएल और मुनादी के ज़रिए सचेत कर दिया गया था। संभावित प्रभावित गावों के सुरक्षित स्थानों पर लोगों के लिए राहत शिविर भी खोले गये। जिनमें उन्हें शिप्ट किया गया।
ज़िले के नवागढ़ के बाढ़ प्रभावित ग्राम करमसेन बस्ती में लगभग 150 घर हैं, जिसमे मितानिन द्वारा समस्त घरो में क्लोरीन टैबलेट वितरण किया गया। स्वास्थ अमला प्रतिदिन घर भ्रमण कर सम्बन्धित के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है, वर्तमान में समस्त आवश्यक दवाइया वहाँ उपलब्ध है। ग्राम में 12 गर्भवती महिलाएं हैं । सभी का स्वास्थ्य भी ठीक है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि किसी भी महिला का प्रसव की तिथि इस माह सितम्बर में नही है,
रेस्क्यू टीम के साथ अभी स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमे डॉक्टर, सुपरवाइजर, आरएमए, आरएचओ है स्वास्थ्य जांच के लिए करम सेन जा रहें हैं।