धमतरी 29 सितम्बर 2024/ नगरी के पर्यटन स्थलों में से एक नरहरा में चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण का एस डी एम और सी ई ओ नगरी ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री टिकेश्वर की उपस्थिति में प्रशिक्षुगण से चर्चा की गई। गत दिवसो में संचार कौशल,वेशभूषा, हॉस्पिटैलिटी(मेजबानी) प्रस्तुतिकरण , व्यवहार गुण, अतिथि परिचय प्रक्रिया, आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
बताया गया कि व्यावहारिक अभ्यास की और आवश्यकता है। अभ्यास के द्वारा प्रस्तुतिकरण , मॉक अतिथि सत्कार,
तथा नरहरा की विशेषताओं को बताने का अभ्यास आगामी दिवस में किया जाना है।
साथ ही बॉडी लैंग्वेज , आई कॉन्टेक्ट (आत्मविश्वास) शैली की अभ्यास के द्वारा और बेहतर किये जाने की आवश्यकता है। प्रशिक्षक से आगमी दिनों में अभ्यास कराने की सहमति ली गयी।
इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की लिखित कॉपी उपलब्ध हो पाए तो नरहरा के अन्य साथियों को सीखने में सहायता मिल सकती हैं