राजनांदगांव 28 अक्टूबर 2024। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम अनुसार मतदान केन्द्रों में बीएलओ एवं विहित अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपित करने एवं आवश्यक संशोधन करने की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने जिले के सभी कार्यालय और विभाग प्रमुखों को त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण एवं शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडऩे एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न विभागों के सहयोग एवं समन्वय से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए है।
रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 13 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल…