डाक विभाग ने डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट की सेवा की शुरू

डाकघरों में विशेष शिविर 8 नवम्बर को
धमतरी । डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब पेंशनरों को डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा भी मिलेगी। डिजीटल जीवन प्रमाण पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजीटल सेवा है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, जिला कोषालय धमतरी ने बताया कि पेंशनधारियों द्वारा प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में भरे जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र अब डाक विभाग के सभी डाकघरों में भराए जाने की सुविधा प्रदाय की जा रही है। केन्द्र और राज्य सरकार या अन्य किसी सरकारी संगठन से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र भरने के लिए विशेष शिविर का आयोजन डाकघर धमतरी, कुरूद, भखारा, मगरलोड एवं नगरी में 8 नवम्बर को किया जा रहा है। इस शिविर में पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र भरकर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बताया गया कि जीवन प्रमाण पत्र भरने के लिए पेंशनर को पीपीओ नम्बर, पेंशन संवितरक बैंक का नाम व पासबुक, आधार कार्ड एवं मोबाईल साथ में लाना अनिवार्य होगा।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ देश के लिए एक मिसाल, यहां विकास के नये कीर्तिमान बन रहे – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

    *अटल जी ने ऐसी सर्जरी की कि किसी को पीड़ा नहीं हुई और तीन नये राज्यों का निर्माण किया* *राज्योत्सव की समापन बेला और राज्य अलंकरण समारोह को संबोधित करते…

    यात्री बसों में दिव्यांगजन सहित अधिसूचित वर्गों को दी गई छूट एवं जागरूकता हेतु परिवहन विभाग की कवायद व नियम विरूद्ध संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही

    राज्य शासन द्वारा आम जनता को बेहतर यातायात एवं परिवहन के साधन उपलब्ध कराने की दृष्टि से राज्य के विभिन्न मार्गों में साधारण श्रेणी से लेकर वातानुकूलित शयन श्रेणी के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *