धमतरी । युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत प्री.मेडिकल एवं प्री.इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए जिला स्तर पर आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की प्राक्चयन परीक्षा आगामी 10 नवम्बर को दोपहर 12 से दो बजे तक प्रयास आवासीय विद्यालय, सड्डू, उरकुरा मार्ग, रायपुर में आयोजित किया गया है। सहायक आयुक्त ने कहा कि अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपना रोल नंबर, स्वयं सत्यापित फोटो तथा संपूर्ण विवरण भरकर परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति दें।
विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव की शुरूआत रूद्री से
युवाओं में छुपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर-श्री रामू रोहरा धमतरी 03 दिसम्बर 2024/ विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव की शुरूआत आज धमतरी विकासखण्ड के ग्राम रूद्री से हो…