बस्तर ओलम्पिक 2024
बकावंड ब्लॉक के बस्तर ओलम्पिक आयोजन की व्यवस्था का लिया जायजा
कब्बड्डी-दौड़ और खो-खो स्पर्धा की शुरुआत कर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
जगदलपुर । कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह और कलेक्टर श्री हरिस एस ने बुधवार को बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड मुख्यालय पहुंचकर हाईस्कूल मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलम्पिक आयोजन की व्यवस्था का जायजा लिया। कमिश्नर और कलेक्टर ने विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बॉलीबॉल खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। वहीं बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग के कब्बड्डी, 200 मीटर दौड़ और खो-खो स्पर्धा की शुरुआत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कमिश्नर और कलेक्टर ने व्हालीबॉल खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह और कलेक्टर श्री हरिस एस ने बकावंड में ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलम्पिक के तहत करपावंड एवं करीतगांव जोन के मध्य विभिन्न विधाओं के स्पर्धाओं का अवलोकन किया। इस दौरान बालिका वर्ग के कब्बड्डी स्पर्धा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस करवाकर उनका उत्साह बढ़ाया। वहीं 200 मीटर दौड़ तथा खो-खो स्पर्धा शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही बालक सीनियर वर्ग व्हालीबॉल मैच का अवलोकन कर युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान कमिश्नर और कलेक्टर ने सेल्फी जोन में सेल्फी खिंचवाई। कमिश्नर और कलेक्टर ने विभिन्न स्पर्धाओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें आगामी प्रतियोगिता में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। कमिश्नर और कलेक्टर ने अपने प्रवास के दौरान बस्तर ओलम्पिक में शामिल होने आए खिलाड़ियों के लिए विभिन्न व्यवस्था का जायजा लेते हुए खिलाड़ियों को दोपहर का भोजन भी परोसा। वहीं खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण नाश्ता एवं भोजन की सुलभता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी, जिला खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र डेकाटे, तहसीलदार श्री नीतिश वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत श्री मण्डावी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।