दिल्ली-यूपी में गिरने लगा पारा, गुलाबी ठंड की दस्तक, तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली । नवंबर माह आने के साथ ही ठंड के भी दस्तक दे दी ही। दिल्ली-यूपी में तापमान गिरने लगा है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 नवंबर को अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, यूपी-बिहार समेत कुछ राज्यों में 10 नवंबर के बाद तेजी से ठंड बढ़ सकती है।

दिल्ली में सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, सुबह के समय दिल्ली में हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह के समय हल्का कोहरा और आसमान में धुंध देखने को मिल सकती है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

  • Related Posts

    भारत को भारत की नजर से देखिए: प्रो. विप्लव लोहो चौधरी

        कोलकाता, 7 नवंबर। भारतीय संचार परंपरा के मर्मज्ञ विद्वान, जाने माने लेखक और विश्वभारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन के वरिष्ठ आचार्य प्रो. विप्लव लोहो चौधरी ने कहा है कि भारत…

    परली जलने पर देना होगा दोगुना जुर्माना, दिल्ली की हवा पर केंद्र सरकार सख्त

    नई दिल्ली । वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग लागू होने के बाद किसानों को पराली जलाने पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति के लिए पैसे देने पड़ेंगे। इसके लिए जिसके पास जितनी जमीन होगी,…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *