मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व सांसद स्वर्गीय गोपाल व्यास के अंतिम दर्शन में शामिल होकर दी श्रद्धांजलि

कहा : गृहस्थ रहते हुए भी महान संत थे श्री गोपाल व्यास, उनका जाना अपूरणीय क्षति

स्वर्गीय व्यास के मंशानुरूप उनका पार्थिव शरीर एम्स को किया जाएगा दान

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री गोपाल व्यास जी के निधन पर पुरैना स्थित निवास पहुंचे और अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री साय ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री गोपाल व्यास जी के मंशानुरूप उनका पार्थिव शरीर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को दान किया जाएगा। इस दौरान राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस, विधायक श्री विक्रम उसेंडी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा श्री व्यास छत्तीसगढ़ राजनीति के पुरोधाओं में एक थे। वे 2006 से 2012 तक छत्तीसगढ़ राज्य से राज्यसभा सांसद रहे। श्री व्यास जी गृहस्थ रहते हुए भी महान संत थे। उनकी सरलता और सादगी ने सभी को प्रभावित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने सदैव देश व समाज हित में कार्य किया। यह देश एवं प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने व्यास जी के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे अनेक अवसरों पर उनके साथ कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिला। सामान्यतः किसी कार्यक्रम का शुभारंभ हम फीता काट कर करते हैं, लेकिन व्यास जी कहते थे कि मुझे यह व्यक्तिगत रूप से अच्छा नहीं लगता। हमारा काम काटने का नहीं बल्कि जोड़ने का है।

श्री व्यास जी के निधन पर मुख्यमंत्री ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की ।

  • Related Posts

    ”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… छंद-मनहरण घनाक्षरी। बिन मौसम बारिश

    बिन मौसम बारिश ~~~~~ धरा पर जल धारा.. जीवन सहारा ……. ~~~~………….. आँगन में बूँद प्यारी, लगती है बड़ी न्यारी, छम-छम छम नाचे, * बड़ा मन भाती है।* विचित्र-विचित्र लीला,…

    आयुष्मान महाभियान में आज 5 हजार 60 आयुष्मान कार्ड बनाए गए

    रायपुर 03 दिसंबर 2024/ जिला प्रशासन रायपुर द्वारा आयोजित आयुष्मान महाभियान दिनाक 03, 04 और 05 दिसंबर के प्रथम दिन आज 03 दिसंबर को कुल 5 हजार 60 आयुष्मान कार्ड…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *