सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों का किया निरीक्षण

राजनांदगांव । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कोटरासरार, जंगलपुर, रामपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी स्वीकृत आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने अप्रारंभ एवं निर्माणाधीन आवास हितग्राहियों को सामूहिक रूप से सामग्री खरीदने, ग्राम पंचायत में मेसन की उपलब्धता एवं मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने आवास निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अप्रारंभ आवास निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ करने एवं जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक एवं संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण कर कार्य में तत्काल प्रगति लाने निर्देश दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक, आवास नोडल तथा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे।

  • Related Posts

    बस्तर ओलम्पिक: जगदलपुर के धरमपुर में जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन

    बस्तर के सभी क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ी निकले इसी मंशा से बस्तर ओलंपिक का आयोजन: विधायक विनायक गोयल जिले के सातों विकासखंड से लगभग 1900 खिलाड़ी ले रहे भाग जगदलपुर…

    आयोजित रक्तदान शिविर में कलेक्टर भोसकर सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने किया रक्तदान

    अम्बिकापुर । जिला कलेक्टरेट के नवीन कम्पोज़िट भवन में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने प्रातः 10 बजे शिविर स्थल पहुंचकर सर्वप्रथम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *