कवर्धा, 10 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के आकांक्षी विकासखंड बोडला के ग्राम सिंघारी में जल उत्सव के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विशेष लघु दूरी हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में न केवल हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने भाग लिया, बल्कि उनके साथ विद्यालय के शिक्षक भी बड़ी उत्सुकता से इस दौड़ में शामिल हुए। यह आयोजन जल संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के साथ-साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बोडला के कई अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विकासखंड बोडला के उप अभियंता श्री टोमन लाल कुंजम, सहायक अभियंता श्री गोपाल प्रसाद ठाकुर तथा अन्य कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और सभी को जल के महत्व के प्रति जागरूक किया।
यह आयोजन कबीरधाम के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री डीएस राजपूत के मार्गदर्शन में किया गया। इस हाफ मैराथन दौड़ का उद्देश्य युवाओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना और समाज में पानी के महत्व को लेकर संवेदनशीलता बढ़ाना था।
दौड़ के माध्यम से छात्रों और उपस्थित सभी लोगों में जल संरक्षण के प्रति एक नया जोश और संकल्प देखा गया। इस मैराथन ने न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित किया बल्कि इसने जल संसाधनों को बचाने और उनके उचित उपयोग के लिए प्रेरित भी किया।
जल उत्सव अभियान के माध्यम से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन की जानकारी भी दी जा रही है एवं कला जत्था के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया गया। कला जत्था के कलाकारों ने अपने नाट्य, गीत, और नृत्य के माध्यम से जल के महत्व को समझाया और जल संरक्षण की आवश्यकता को लोगों के दिलों में गहराई से स्थापित किया।
सिंघारी गांव में आयोजित इस जल उत्सव दौड़ ने सभी उपस्थित लोगों के दिलों में जल के महत्व को और गहराई से बिठाया और यह संदेश दिया कि जल संरक्षण का काम हम सभी का दायित्व है।