स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक की हुई संपन्न मेडिकल कॉलेज अंतर्गत सुविधाएं विकसित करने संबंधी बिंदुओ पर हुई चर्चा

कोरबा 14 नवम्बर 2024/ संभागायुक्त श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेडिकल कॉलेज में छात्रों एवं मरीजों हेतु सुविधाएं विकसित करने के संबंध में बिंदुओं पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में नियमावली में एकरूपता हेतु मॉडल स्वशासी सोसायटी प्रारूप के नियमावली में संशोधन के संबंध में प्रबंधकारिणी समिति के समक्ष साधारण सभा समिति, प्रबंधकारिणी समिति, वित्त समिति के सदस्यों एवं उनके कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसके अनुसार आकस्मिक जरूरत अनुसार प्रबंध कारिणी समिति द्वारा 2 करोड़ एवं वित्त समिति द्वारा 10 लाख तक राशि अनुमोदित किया जा सकता है। प्रबंधकारिणी समिति का सदस्य सचिव डीन के स्थान पर अस्पताल अधीक्षक को नामित किया गया है। प्रबंधकारिणी समिति में पूर्व में 05 समिति सदस्य के स्थान पर अब 14 सदस्य नामित किया गया है। उपरोक्तानुसार प्रस्ताव को प्रबंधकारिणी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। विभागों और छात्रावास हेतु सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सी.सी.टी.वी कैमरा खरीदने संबंधी प्रस्ताव का समिति ने अनुमोदन किया।  वर्ष 2025-26 में यू.जी. कोर्स के संचालन हेतु एन.एम.सी. फीस की राशि 3.54 लाख रुपए प्रबंधकारिणी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में वीडियो कांफ्रेंस सेट लगाये जाने हेतु 05 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत की गई। चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा में 05 विभाग-जनरल मेडिसीन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, निश्चेतना विभाग में पीजी पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर संचालक चिकित्सा शिक्षा छ.ग. शासन डॉ. यू.एस. पैंकरा, अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा डॉ. रंजना सिंह आर्या, कलेक्टर प्रतिनिधि कोरबा श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. गोपाल सिंह कंवर, सीएमएचओ कोरबा डॉ. एस. एन. केसरी व उप अस्पताल अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा डॉ. दुर्गाशंकर पटेल सदस्य के रूप में उपस्थित थीं।

  • Related Posts

    पीएम आवास योजना अंतर्गत रिक्त संविदा पदों हेतु दावा आपत्ति मंगाए गए

    कोरबा 03 दिसंबर 2024/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत रिक्त संविदा पद जिला समन्वयक-01, सहायक अभियंता-01, सहायक प्रोग्रामर-01, लेखापाल-01 सहायक ग्रेड तीन- 01 तथा जनपद स्तर के विकासखण्ड समन्वयक-04…

    अवैध धान के आवक पर नियंत्रण हेतु निगरानी दल गठित

    जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 09 चेकपोस्ट बनाए गए तहसीलदार, पटवारी, सचिव, कोटवार की लगी ड्यूटी कोरबा 03 दिसंबर 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *