रायपुर में ग्रामीण आवास पर 2 दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

*ग्रामीण आवास के प्रभावी कार्यान्वयन और विभिन्न हितधारकों के बीच समन्वय सुदृढ़ कार्यशाला का हुआ आयोजन*

*कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश राज्य के प्रतिनिधियों ने लिया भाग*

रायपुर, 15 नवंबर, 2024: भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से रायपुर में दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 13 और 14 नवंबर को आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण आवास के प्रभावी कार्यान्वयन और विभिन्न हितधारकों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना था।

कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के ग्रामीण आवास के उप महानिदेशक श्री गया प्रसाद, ग्रामीण आवास निदेशक श्री शक्तिकांत सिंह, एकीकृत वित्त प्रभाग (आईएफ़डी) के निदेशक श्री शैलेश कुमार, संयुक्त निदेशक श्री आशीष शिंदे और आईटी के संयुक्त निदेशक श्री अजय मोरे शामिल थे। उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीण आवास परियोजनाओं में नवाचार और सहयोग को बढ़ाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की।

इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस बहु-राज्यीय सहभागिता ने देशभर में ग्रामीण आवास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए राज्यों के बीच ज्ञान-विनिमय और सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।

13 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, जहां विशेषज्ञों और अधिकारियों ने ग्रामीण आवास में सर्वोत्तम प्रक्रियाओं, समन्वय मॉडलों और तकनीकी समाधानों पर गहन विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारीक सिंह, संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना श्री रजत बंसल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    ”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… छंद-मनहरण घनाक्षरी। बिन मौसम बारिश

    बिन मौसम बारिश ~~~~~ धरा पर जल धारा.. जीवन सहारा ……. ~~~~………….. आँगन में बूँद प्यारी, लगती है बड़ी न्यारी, छम-छम छम नाचे, * बड़ा मन भाती है।* विचित्र-विचित्र लीला,…

    आयुष्मान महाभियान में आज 5 हजार 60 आयुष्मान कार्ड बनाए गए

    रायपुर 03 दिसंबर 2024/ जिला प्रशासन रायपुर द्वारा आयोजित आयुष्मान महाभियान दिनाक 03, 04 और 05 दिसंबर के प्रथम दिन आज 03 दिसंबर को कुल 5 हजार 60 आयुष्मान कार्ड…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *