रायपुर 18 नवम्बर 2024/ राज्य शासन द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा नगर पंचायत को नगर पालिका गठित करने के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राजपत्र में इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत सिमगा की सीमाएं ही नगर पालिका परिषद सिमगा की सीमाएं होंगी।
”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… छंद-मनहरण घनाक्षरी। बिन मौसम बारिश
बिन मौसम बारिश ~~~~~ धरा पर जल धारा.. जीवन सहारा ……. ~~~~………….. आँगन में बूँद प्यारी, लगती है बड़ी न्यारी, छम-छम छम नाचे, * बड़ा मन भाती है।* विचित्र-विचित्र लीला,…