श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) हेतु 93 यात्री रवाना

राजनांदगांव 18 नवम्बर 2024। शासन की महत्वाकांक्षी योजना श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना अंतर्गत 91 तीर्थ यात्रियों एवं उनके साथ 2 अनुरंक्षक (एस्कार्ट) सहित कुल 93 यात्रियों को दुर्ग रेल्वे स्टेशन से रवाना किया गया। तीर्थ यात्रियों को आईआरटीसी द्वारा काशी विश्वनाथ एवं आयोध्या दर्शन कराकर 22 नवम्बर 2024 को वापस लाया जाएगा। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जनपद पंचायत डोंगरगांव के सचिव ग्राम पंचायत पदुमतरा श्री ऑकर निर्मलकर तथा सचिव ग्राम पंचायत आरी श्री चमन साहू को अनुरंक्षक सहायक के रूप में भेजा गया है। तीर्थयात्रियों को जिला पंचायत कार्यालय से बस द्वारा रेल्वे स्टेशन दुर्ग तक पहुंचाया गया। रेल्वे स्टेशन दुर्ग से विशेष अतिथि के सहयोग से श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) स्पेशल ट्रेन से आईआरटीसी द्वारा दर्शन कराया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीके कौशिक, उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री हेमचंद देशलहरे, सहायक ग्रेड-3 श्री सुनील कुमार चुरेन्द्र, सहायक ग्रेड-3 श्री एमेश्वरी धु्रव की उपस्थिति थे।

  • Related Posts

    शासकीय आईटीआई राजनांदगांव में 21 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प

    राजनांदगांव 20 नवम्बर 2024। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 21 नवम्बर 2024 सुबह 9 बजे से मेसर्स स्ट्राइकरूट मेटाल बिल्डिंग सिस्टम (यूनिट-2) खसरा नंबर 1537 इंडस्ट्रियल ग्रोथ बोराई जिला…

    टैक्सी ड्राईवर कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

    राजनांदगांव 20 नवम्बर 2024। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्री राजनांदगांव में पंजीकृत सेक्टर-ऑटोमोर्बाल के टैक्सी ड्राईवर कोर्स में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *