कलेक्टर ने नगर पालिका क्षेत्र जशपुर में साफ-सफाई की व्यवस्था निरंतर बनाए रखने और स्वीकृत विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के दिए निर्देश

जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण कार्य जल्द पूरा करने को कहा
जशपुरनगर 18 नवंबर 2024/कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज नगर पालिका क्षेत्र जशपुर का निरीक्षण कर नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था निरंतर बनाए रखने, सौंदर्यीकरण कार्य, लाइटिंग व्यवस्था,सार्वजनिक प्याऊ और स्वीकृत विकास कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
        जयस्तंभ चौक के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सौंदर्यीकरण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके तहत उन्होंने पौधरोपण, फाउंटेन चालू करने, पाथवे निर्माण, लाइटिंग व्यवस्था और कारपेट घास लगाने  को कहा। मुख्य नगरपालिका अधिकार श्री योगेश्वर उपाध्याय ने कलेक्टर को बताया कि जयस्तंभ चौक सौंदर्यीकरण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है, इसका कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। महाराजा चौक के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने इसके पास की चौपाटी में साफ सफाई की व्यवस्था निरंतर रखने, दिवाल में कलाकृति की सजावट करने, लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित शेड निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री व्यास ने शहर मे नये बन रहे डामर रोड मे रोड मार्किंग करने और डेली नेटर लगाने के भी निर्देश दिए
        सिटी बस टर्मिनल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां मौजूद कबाड़ को नीलाम करने और खराब सिटी बसों को मरम्मत कर पुनः चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बगल की भूमि पर उद्यान बनाने और पाथवे निर्माण करने को भी कहा। इसके अलावा समीप स्थित कुएं की सफाई, जाली लगाने और चबूतरे का निर्माण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
  • Related Posts

    वन धन विकास केंद्रों को मॉडल के रूप में विकसित करने दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

    स्व सहायता समूह की दीदियों को वनोत्पाद प्रसंस्करण एवं विपणन का दिया गया प्रशिक्षण जशपुरनगर । जिले की महिलाओं की आय में वृद्धि के लिए वनोत्पाद प्रसंस्करण एवं विपणन के…

    सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सीएम कैंप कार्यालय ने दी मदद, एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

    दोकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बगिया मैनी नदी पुल के पास हुई दुर्घटना, कार और बाइक की आमने सामने हुई थी टक्कर जशपुरनगर । आज गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *