विधायक अजय चन्द्राकर द्वारा कुरूद में किया गया “निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ

धमतरी 7 दिसंबर 2024/

भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मत्रालय, देश में टी.बी रोग के उन्मूलन हेतु कार्य कर रहा है। जिले में टीबी रोग उन्मूलन की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए “निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान आज से शुभारंभ हो रहा है। कुरूद में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक श्री अजय चन्द्राकर ने ऑडोटोरियम हॉल में दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंम्भ किया। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल. कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यकम, अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल करते हुए निक्षय निरामय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में टी.बी. के शंकास्पद मरीजों की खोज, उच्च जोखिम समुहों वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन, कुष्ठ शंकास्पद मरीजों की खोज, वयोवृद्ध व्यक्तियों की हेल्थ प्रोफाईल के साथ स्वास्थ्य जांच, पुष्टि एवं स्वास्थ जीवन शैली हेतु जागरूक किया जायेगा।

इस अवसर पर विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि “टी.बी. रोग जांच एवं उपचार से ठीक होने वाला साध्य बीमारी है, जागरूकता और उचित खान-पान से टी.बी. एवं अन्य गंभीर बीमारीयों से हम बच सकते हैं। सबके प्रयास से हमारे देश से पोलियो जैसे बीमारी को जड़ से खतम कर चुके हैं। भारत अब विकसित राष्ट्र बनने को अग्रसर है, अब हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और एक जिम्मेदार नगारिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन औपचरिकता को छोड़कर आनौपचारिक रूप से पूर्ण निष्ठा भाव से करना होगा। उन्होंने कहा कि जन सरोकार के कार्यकम विशेषकर स्वास्थ्य विभाग के जनसमान्य के स्वास्थ्य से संबधित कार्यक्रम में जाता हूं तो मैं अपने आप में गौरव महसूस करता हूं, जन सुविधाओं से जुड़े कार्य में मुझे खुशी मिलती है। उपस्थित जनसमुदाय इस अभियान को सफल बनाने में आपने आप को भागीदारी माने और इसके लक्षित परिणाम को प्राप्त करने में सहयोगी बनें। इस अवसर पर हितग्राहियों को फूडबास्केट, चश्मा, सुनने की मशीन, एवं वाकर स्टीक का वितरण विधायक के हाथों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिको के हाथों किया गया। साथ ही प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्रीमति पूर्व नगर पचायत अध्यक्ष, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, जीवनदीप सदस्य, अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।

  • Related Posts

    विष्णु के सुशासन में प्रदेश में बह रही विकास की बयार, धमतरी जिले में डबल इंजन सरकार का मिल रहा लाभ

    धमतरी 11 दिसम्बर 2024/ प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव के सुशासन में प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। चाहे वह महतारी वंदन योजना के…

    विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन चर्रा में किया गया

    धमतरी 11 दिसम्बर 2024/ कुरूद विकासखण्ड के ग्राम चर्रा में आज आयुष विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न रोगों जैसे वात…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *