महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से मीडिया में अनुशासन आएगा- बी के डॉ रीना
*महिलाएं अनुशासन एवं निर्णयशक्ति का प्रतीक*
*निर्णय लेने वाले पदों में महिला मीडियाकर्मियों को उचित जगह मिले*
*ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस एवं मीडिया प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन*
*‘मीडिया में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के मायने (मूल्यनिष्ठ मीडिया के संदर्भ में – विषय पर द्वितीय सत्र सम्पन्न*
*ब्लेसिंग हाउस भोपाल दिनांक 08 दिसम्बर 2024*
महिलाओं के अंदर परिवार जो जोड़ने की अद्भुत क्षमता होती है। उनमे अनुशासन की कला समाई होती है। मीडिया में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से मीडिया संगठन मजबूत होगा एवं उसमे अनुशासन आएगा। उक्त विचार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्लेसिंग हाउस भोपाल एवं मीडिया प्रभाग (राजयोग शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान ) द्वारा ‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज’ थीम के अंतर्गत ‘मीडिया में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के मायने(मूल्यानुगत मीडिया के संदर्भ में ) विषय पर आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में *ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस की निदेशिका एवं मीडिया प्रभाग की क्षेत्रीय संयोजिका बी के डॉ रीना* ने व्यक्त किये ।
माउंट आबू से पधारे *मीडिया प्रभाग ब्रह्माकुमारीज के राष्ट्रीय संयोजक बी के शान्तनु भाई* ने कहा कि नारी को भारत देश में देवी की तरह पूजा जाता है । ब्रह्माकुमारी संस्था माहिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी संस्था है। ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा नारी सशसक्तीकरण के प्रति किया गया कार्य अद्वितीय है।
कुषाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति *डॉ. मानसिंह परमार* ने कहा कि परंपरागत मीडिया में आज भी महिलाओं की भागीदारी कम है । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्क्रीन पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। डिजिटल मीडिया एवं न्यू मीडिया में महिलाओं की भागेदारी बहुत अच्छी है।
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता संस्थान के *प्रोफेसर संजय द्विवेदी* जी ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी समय के साथ मीडिया में भी बढ़नी चाहिए । महिलाओं की जितनी भागीदारी मीडिया में होनी चाहिए उतनी भागीदारी अभी महिलाओं की नही है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता *श्री मधुकर द्विवेदी* वरिष्ठ पत्रकार ने की।
कार्यक्रम में सप्रे संग्रहालय भोपाल की निदेशिका *मंगला अनुजा जी*, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल की संचार शोध विभाग की प्रमुख *डॉ राखी तिवारी जी,* *ममता यादव जी,* *संगीता श्रीवास्तव* ,प्रधान संपादक खबर प्रधान न्यूज़ चैनल,, *मधुरिमा राजपाल जी* हरिभूमि समाचार पत्र में कला संवाददाता ने अपने विचार व्यक्त किए |
कार्यक्रम में बी के रावेन्द्र भाई नें सम्मेलन में स्वागत भाषण किया | कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के राहुल भाई ने किया |
कुमारी श्री, कुमारी राधा , कुमारी आराधना ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया |
बी के डॉ रीना दीदी
क्षेत्रीय संयोजिका
मीडिया प्रभाग ब्रह्माकुमारीज,
मध्यप्रदेश,भोपाल
9425376197