अम्बिकापुर 19 दिसम्बर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में गुरुवार को सरगुजा जिला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कालड़ा हॉस्पिटल रायपुर की टीम के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्लब फुट, क्लेफ्ट लिप, क्लेफ्ट पैलेट, बर्न, सिस्ट, हेमांगीओमा आदि का स्क्रीनिंग किया गया और ऑपरेशन के लिए चिन्हांकित किया गया। इस निःशुल्क कैम्प से लगभग 80 मरीज लाभान्वित हुए। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंड के चिरायु दल, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा के प्रभारी डॉ शीला नेताम, सीपीएम डॉ सीमा तिग्गा, जिला नोडल अधिकारी डॉ श्रीकांत सिंह सहित अन्य अभी कर्मचारी उपस्थित थे।
सरगुजा संभागायुक्त चुरेंद्र की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक संपन्न
संभाग के जिलों में जारी विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति, एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी अम्बिकापुर 19 दिसम्बर 2024/ सरगुजा संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र ने गुरुवार को संभाग स्तरीय…