विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 24 दिसम्बर को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

अम्बिकापुर 21 दिसम्बर 2024/ उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 24 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजक स्टे प्रोटेक्टेड सेक्युरिटी गार्ड सर्विसेस प्रा. लिमिटेड ऑफिस पता-राठोर प्लाजा, द्वितीय तल, बढ़ई पारा रायपुर (छ.ग.) के प्रशिक्षण अधिकारी श्री अमर सिंह उपस्थित रहेंगे। प्लेसमेंट कैंप के अंतर्गत सुरक्षा जवान के 100 पद, सुरक्षा सुपरवाईजर के 20 पद एवं एरिया इंचार्ज के 10 पदों पर भर्ती की जानी है। इस हेतु आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष तक होना चाहिए, न्यूनतम योग्यता 8वीं से स्नातक तक हो, संभावित वेतन 14000 हजार से 22000 हजार रूपये निर्धारित किया गया है। यह पद रायगढ़ एवं रायपुर के लिए है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी।

उन्होंने बताया कि जिले के इच्छुक, ऐसे समस्त आवेदक, जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 24 दिसंबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से 04ः00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गंगापुर, अम्बिकापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

  • Related Posts

    महापौर एवं पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र लेने स्थल निर्धारित

    अम्बिकापुर 21 दिसम्बर 2024/ नगरीय निकाय आम चुनाव-2024-25 अंतर्गत नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर के लिए महापौर एवं पार्षद सदस्य हेतु भरे जाने वाले नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने के…

    केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में नशा-एक अभिशाप के संबंध में संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    अम्बिकापुर 21 दिसम्बर 2024/ केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में गत शुक्रवार नशा-एक अभिशाप के संबंध में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेल प्रशासन की ओर से जेल अधीक्षक श्री…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *