कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र चिकनीपाली का किया निरीक्षण

धान खरीदी कार्य मे नियमों का पालन नही करने हेतु समिति प्रबंधक एवं तौल प्रभारी को खरीदी कार्य से पृथक करने के दिए निर्देश
कोरबा 27 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज विकासखंड करतला के  धान उपार्जन केन्द्र चिकनीपाली का निरीक्षण कर धान खरीदी की जानकारी ली। कलेक्टर ने उर्पाजन केन्द्र में  पंजीकृत किसानों की संख्या, जारी टोकन अब तक हुए धान खरीदी, राशि भुगतान एवं केंद्र में उपलब्ध बारदानों के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में धान भंडारण, स्टैकिंग व्यवस्था का भी अवलोकन करते हुए नए-पुराने बारदाना की उपलब्धता, धान की नमी परीक्षण  सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने धान विक्रय के लिए आए किसानों से केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाए धान की नमी का भी अपने समक्ष जांच करवाई और बोरी में भरे धान का इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन में माप करवाकर वजन का सत्यापन कराया।
इस दौरान समिति में किसानों की धान को बिना पलटी किए सीधा बारदाने में भरकर तौलाई करने, समिति प्रबंधक की केंद्र में अनुपस्थित रहने एवं केंद्र में अनेक स्थानों पर अव्यवस्था मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने केंद्र में धान खरीदी कार्य मे नियमों का पालन नही करने के कारण समिति प्रबंधक एवं तौल प्रभारी को खरीदी कार्य से पृथक करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी उपार्जन केंद्रों में धान की तौलाई से पहले अनिवार्य रूप से पलटी कराना सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिससे केंद्र में गुणवत्तापूर्ण धान की खरीदी हो सके। इस अवसर पर एसडीएम श्री सरोज महिलांगे, तहसीलदार श्री राहूल पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    रामबाई की जिंदगी में महतारी वंदन योजना से आई खुशियां साबुन, तेल, नमक जैसे घरेलू जरूरत की चीजें आसानी से होती है पूरी

    कोरबा 28 दिसम्बर 2024/महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना से कोरबा विकासखण्ड के ग्राम जजगी की वृद्धा रामबाई की जिंदगी…

    पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थ (गांजा) को  किया गया नष्ट

    कोरबा 28 दिसंबर 2024/ पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी की उपस्थिति में आज एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत  जिले के विभिन्न थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थो (गांजा) को बाल्को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *