रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प 15 जनवरी को

राजनांदगांव 30 दिसम्बर 2024। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 15 जनवरी 2025 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक रोजगार श्री एसव्ही राजौरिया ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से केपस्टॉन सर्विसेंस प्राईवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 350 पद एवं सिक्युरिटी सुपरवाईजर के 50 पद, देवांगन एजेंसी कवर्धा द्वारा टेलीकॉलर के 125 पद, कमल सॉल्वेंट एक्सपोर्ट प्रायवेट लिमिटेड ग्राम खुटेरी जिला राजनांदगांव द्वारा केवल पुरूष अभ्यर्थी हेतु सुपरवाईजर के 8 पद, इलेक्ट्रीशियन के 4 पद, ड्राईवर के 3 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 5 पद, प्लांट ऑपरेटर के 5 पद पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अपने सभी शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ शामिल हो सकते है।

  • Related Posts

    कलेक्टर ने ली प्राचार्यों की मैराथन बैठक

     जिले में बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर करने एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर एवं सकारात्मक करने के लिए की गई गहन चर्चा – कक्षा के माहौल को…

    त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी

    जशपुरनगर 04 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश की विकास खंडवार समस्त पंचायतों का त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *