पालना कार्यकर्ता एवं पालना सहायिका के रिक्त पदों के लिए 30 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

राजनांदगांव 15 जनवरी 2025। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत बख्शी वार्ड क्रमांक 4 के पालना केन्द्र में पालना कार्यकर्ता के 1 पद एवं पालना सहायिका के 1 पद तथा तुलसीपुर वार्ड क्रमांक 17 के पालना केन्द्र में पालना कार्यकर्ता के 2 पद एवं पालना सहायिका के 2 पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। पदों पर नियुक्ति के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक 30 जनवरी 2025 तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

  • Related Posts

    ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों का आरक्षण

    त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 15 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत सरंपंच एवं पंच पदों के लिए…

    जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्रवाई की गई

    त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 15 जनवरी 2025। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव एवं छुरिया के जनपद पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *