छत्तीसगढ़ प्रवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे पेन्शनर प्रतिनिधि मंडल

■24 वर्षो से लंबित पेंशनरी  दायित्वों के बटवारा हेतु केन्द्र से हस्तक्षेप की मांग करेंगे
 केन्द्र के समान 55% महँगाई राहत देने राज्य सरकार को मोदी की गारंटी का पालन करने का सलाह देने का करेंगे आग्रह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी 4 – 5 अप्रैल 25 को छत्तीसगढ़ प्रवास में रायपुर – दंतेवाड़ा आगमन पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय महामंत्री व प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के नेतृत्व में उनसे प्रत्यक्ष भेंट कर  मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित कर दोनों राज्यों के बीच 24 वर्षो से लंबित पेंशनरी आर्थिक दायित्व के बंटवारे की मांग कर भाजपा शासित दोनों राज्य सरकारों को निर्देशित करने का आग्रह करेंगे।
       केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दंतेवाड़ा प्रवास पर  24 वर्षो से छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स राज्य बटवारे के बाद से आर्थिक भुगतान में नुकसान झेल रहे हैं। मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 के धारा 49 के छटवीं अनुसूची के प्रावधानों के विलोपित करने में दोनों राज्य सरकारों द्वारा रुचि नही लेने के कारण दोनों ही राज्यों के 6 – 7 लाख पेंशनरों को केन्द्र सरकार के समान महंगाई राहत भत्ता या अन्य आर्थिक भुगतान के मामलों को लेकर दोनों ही राज्यों के सरकार की आपसी सहमति का इंतजार करना मजबूरी बना हुआ है।इसीलिए हाल ही में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा विधानसभा में बजट भाषण में कर्मचारियों को जुलाई 25 का 3% प्रतिशत महंगाई भत्ता बिना एरियर देने के घोषणा और बाद में 5 मार्च 25 को बिना एरियर अप्रैल 25 से भुगतान के आदेश जारी करने के 1 माह बाद भी छत्तीसगढ़ के पेन्शनर इस आर्थिक लाभ से वंचित है, मुख्यमंत्री या वित्त मंत्री कब, क्यों, कैसे,कहां पर बोलेंगे इस इंतजार में हम थक चुके है । जबकि राज्य के कर्मचारियों को इसे देने के आदेश जारी होने के बाद वे भुगतान प्राप्त कर चुके है और अब तो केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों , पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को जनवरी 25 से 2 % डीए डीआर और देने का आदेश से हम लोग केंद्र से 55% पीछे हो गए हैं। यह  विधान सभा चुनाव में किए गए वादे मोदी के गारंटी के विपरीत है।
 पेंशनरों के इस व्यथा से केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह को अवगत कराकर केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांगपत्र देंगे और आग्रह करेंगे कि पेंशनरो के हित में दोनों राज्य सरकारों को जरूरी निर्देश देकर पेंशनर्स की इस जटिल समस्या का निदान करें। उनसे यह भी मांग करेंगे कि केन्द्र सरकार के समान के पेंशनरों को भी बकाया 5% प्रतिशत अर्थात कुल 55% महंगाई राहत भत्ता देने हेतु राज्य सरकार को सलाह दे और जरूरत हो तो वित्तीय मदद देकर पेंशनरों की मदद करें.
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश नेता क्रमशः श्रीमती द्रौपदी यादव , बी के वर्मा,वीरेन्द्र नामदेव, जे पी मिश्रा,द्रोपदी यादव, आर एन ताटी, पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, प्रदेश में विभिन्न जिलों के नेता पी आर साहू दुर्ग, राकेश जैन बिलासपुर, आर जी बोहरे रायपुर , आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, ओ पी भट्ट कांकेर, एस के घातोडे कोंडागांव, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस के कनौजिया सुकमा , पी एन उड़कुड़े दंतेवाड़ा, एस के देहारी नारायणपुर, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, प्रेमचंद  गुप्ता बैकुंठपुर , सन्तोष ठाकुर सूरजपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, महावीर राम बलरामपुर, रमेश नंदे जशपुर नगर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती, एम एल यादव कोरबा, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा  भैयालाल परिहार मुंगेली,यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा तथा आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, लोचन पांडेय, दिनेश उपाध्याय, एस के चिलमवार, ए के कनेरिया,अनिल पाठक,नैन सिंह,अयूब खान,कुंती राणा, अनूप श्रीवास्तव, ओ डी शर्मा, अनिल तिवारी, नारायण प्रसाद यादव, जगदीश सिंह, सुजाता मुखर्जी,आर के नारद,पी एल सिंह,एम एन पाठक, एस पी एस श्रीवास्तव, शांति किशोर माझी, प्रवीण त्रिवेदी,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी,रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी,राजेश्वर राव भोसले,अनूपनाथ योगी, हरेन्द्र चंद्राकर, शिवसिंह भदौरिया, शकील अहमद,बी एल यादव, नरसिंग राम, एम आर वर्मा, मो. कासिम, डॉ दिलीप कुमार सिंहदेव, एस के साहू, अश्वनी नायक आदि ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इस मामले को संज्ञान में लेकर जनहित में त्वरित कार्यवाही धारा 49 को विलोपित करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में शासकीय संकल्प लाकर पारित करने हेतु जरूरी कार्यवाही करने  की मांग की है। ताकि राज्य में बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिल सके और जीवन पड़ाव में विगत 24 वर्ष से हो रहे आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके

 

  • Related Posts

    कलेक्ट्रेट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन

    ग्रामीण विकास और जल संरक्षण को बढ़ावा: सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर, 14 अप्रैल 2025// डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस हॉल में सामाजिक समरसता…

    नवा रायपुर में फोटोग्राफर्स की मास्टरक्लास, युवाओं ने सीखी फोटोग्राफी की बारीकियां

    *वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के मंशानुसार एनआरडीए में युवा फोटोग्राफरों को मिलेगा इंटर्नशीप का मौका* रायपुर 14 अप्रैल 2025/ फोटोग्राफी को एक ऐसी विधा है जिसमें उम्र का कोई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह पर शहीदो क़ो दी गई श्रद्धांजलि

    अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह पर शहीदो क़ो दी गई श्रद्धांजलि

    संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

    संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

    राज्य स्तरीय चयन ट्रायल 21 अप्रैल से तीरंदाजी, फुटबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स खेल में खिलाड़ी ले सकेगें प्रवेश

    राज्य स्तरीय चयन ट्रायल 21 अप्रैल से तीरंदाजी, फुटबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स खेल में खिलाड़ी ले सकेगें प्रवेश

    जिले में पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित

    जिले में पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित