जशपुरनगर 20 जून 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन वर्ष 2025-26 के अनुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर श्री सत्येन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आम नागरिकों एवं जन समुदाय तक कानूनी सहायता-सलाह तथा उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किये जाने के प्रयोजनार्थ 20 जून 2025 को जिला न्यायालय के सभाकक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के अंतर्गत जिला एवं तालुका स्तर के अधिकार मित्रों (पैरालीगल वॉलिटियर्स) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री सत्येन्द्र कुमार साहू द्वारा मर्यादा एवं कानून के दायरे में रहकर आमजनों एवं जनसमुदाय के मध्य विधिक सलाह एवं सहायता प्रदान करने तथा उनके अधिकारों के हितों की रक्षा करने एवं अन्य कानूनी सेवाएं प्रदाय किये जाने के संबंध में अधिकार मित्रों (पैरालीगल वॉलिटियर्स) को निर्देशित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एनडीपीएस) जशपुर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) जशपुर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी जशपुर, प्रथम अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी जशपुर, द्वितीय अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी जशपुर, तृतीय अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी जशपुर उपस्थित रहे।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुआ प्रशिक्षण








