विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ समापन

17 नवंबर से लालबाग में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता दिखाएंगे दमखम

जगदलपुर, 11 नवंबर 2022/ बस्तर जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विकासखण्ड स्तरीय खेलों का समापन शुक्रवार को हुआ। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पहली बार पारंपरिक खेलों के संरक्षण के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या मंे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर और नगरीय क्षत्रों मंे वार्ड स्तर पर खेलों की शुरुआत हुई और सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। छत्तीसगढिया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, पिट्ठूल, संखली, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और बिल्लस शामिल हैं। यह प्रतियोगिता 3 वर्गों में आयोजित की जा रही है। पहला वर्ग 18 साल तक की आयु, दूसरा 18 से 40 साल तक की आयु और तीसरा वर्ग 40 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए है। इसमें महिला और पुरुष दोनों प्रतिभागी शामिल हैं।
17 नवंबर से जगदलपुर के लालबाग मैदान में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विजेता प्रतिभागी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

Related Posts

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *